#Gazal by Azam Sawan Khan
ग़ज़ल
ख़्वाब जिसका देखते है रात दिन
अब उन्हीं से फ़ासले है रात दिन
खो गये थे जो वफाओं के कभी
खोजते वो रास्ते है रात दिन
दोस्ती क्या वो निभायेंगे कभी
दिल बस वो खेलते हैं रात दिन
दूर हमसे आज भी रहता है वो
दिल से जिसको चाहते हैं रात दिन
किस तरह कह दें पराया आपको
आपके बस आपके हैं रात दिन
वो हमारी तोड़ सकता हद नहीं
दिल में अपने हौसले हैं रात दिन
होगा कब आज़म हमारा दिल से वो
जिसको यारो पूजते हैं रात दिन
आज़म नैय्यर