#Gazal by Dr. Ramesh Kataria Paras
वो जो दरिया की तरहा से बह रहा है
चलना ही जीवन है वो ये कह रहा है
ढल रहा है हरदम सूरज की तरह जो
और धरती की तरह ग़म सह रहा है
हर जनम में बेशक इसका रूप और था
हर युग में मौजूद लेकिन वह रहा है
ये हमारी रस्में है पाराम्पराए और रिवाज़
खून बन कर जो नसों में बह रहा है
सत्य का है बोलबाला झूठ का हरदम मुँह काला
युग कोई भी हो मगर ये तय रहा है
क्या करोगे दूर परदेसो में जाकर
प्रेम का दरिया यहाँ पर बह रहा है
क्यों ना हम बच्चो को बांटे प्रेम अपना
बडो का हम पर सदा स्नेह रहा है
अपने ही अब तो पराए हो गए पारस
विश्वास का पर्वत दरक कर ढह रहा है
Dr रमेश कटारिया पारस
[11:09 PM, 10/16/2017]