# Gazal by Jasveer Singh Haldhar
ग़ज़ल
——–
सही इंसान चुनने में रिवाजों का दखल होगा ।
वहीं पर रात बीतेगी जहां पर अन्न जल होगा ।
भरोसा है नही जब एक पल का एक लम्हे का,
बड़ा मुश्किल यकीं होना कहाँ पर कौन कल होगा ।
भटकता फिर रहा हूँ मैं मुझे मालूम है यारो ,
किसी के काम आये बिन नहीं जीवन सफल होगा ।
नहीं पहचान पाया आदमी किस्मत लिखा है क्या ,
मगर लेखा हमारे कर्म का बिल्कुल अटल होगा ।
जहाँ कोई नही होगा हमारी आत्मा होगी ,
हमारी हर मुसीवत का हमारे पास हल होगा ।
सफाई देश से पहले अगर संसद कि हो जाये ,
तभी” हलधर” सफल होगा सही वादा अमल होगा ।
हलधर-9897346173