#Gazal by Pradeep Mani Tiwari
बात रूहानी बड़ी काबिल है।
दिल से निकली वो बड़ी साहिल है।
बात निकली तो बड़ी बात हुई
लोग कहते हैं बड़ा ज़ाहिल है।
आह निकली तो इशारे भी हुए
चोंट खाई तो बड़ा सा दिल है।
बात अमनो अमन की करते वो
दौर दंगो का अमन झिलमिल है।
रोशनाई की करें बात बड़ी
दौरे तारीक़ी बड़ा मुश्किल है।
यार अपना है बड़ा हरदिल “ध्रुव”
शाम शहनाई बजे संगदिल है।