#Kavita by Anantram Chaubey Anant
हिन्दुस्तानी
**
हिन्दुस्तानी
होने की खुशी
हमेशा होती है ।
देश की मिट्टी में
जन्म लिया है ।
जय जवान और
जय किसान का
सुन्दर सपना
संजोया है ।
हिन्दू मुस्लिम
सिख ईसाई
हम सभी है
हिन्दुस्तानी भाई ।
सभी धर्मों का
पालन करते ।
भाई चारा बना
कर रखते ।
समय के सब
त्यौहार मनाते ।
भेद भाव नहीं
किसी करते ।
मंहगाई और
भ्रष्टाचार से
परेशान सभी
है रहते ।
मेरा भारत
महान है कहते ।
पूजा पाठ और
धरम करम सब है
अपना अपना करते ।
फसल देख
किसान खुश होता ।
अमीर गरीब सभी
को अनाज पेट भर
सबको देता है ।
हिन्दुस्तानी होने का
गर्व हमेशा रहता है ।
हिन्दुस्तान की
मिटी की सौदी
सौदी खुशबू की
महक से सबका
मन खुश हो जाता है ।
अनन्तराम चौबे * अनन्त *
जबलपुर म प् 9770499027
144 Total Views 3 Views Today