#Kavita by Kavi G S Jolshi
ऐसा मेरा हिन्दुस्तान हो
💃
हिन्द का उत्थान हो
वृद्धों का सम्मान हो
मनमे स्वच्छता का भावहो, बेटी का सम्मान हो ,
ऐसा मेरा हिन्दुस्थान हो
🗽
राष्ट्र भक्तों का ध्यान हो
राष्ट्र गान का सम्मान हो
आतंक वाद का खात्मा हो, कश्मीर का समाधान हो
ऐसा मेरा हिन्दुस्तान हो
🗽
भक्ति का भाव हो,गंगा,गीता,गांय का मान हो
ब्लाकारियों को फांसी की ,संजा मिले ऐसा न्याय हो
ऐसा मेरा हिन्दुस्तान हो
💃
आरक्षण पर मंथन हो
SC.ST.OBC.JN.
आपसमे भ्रांति न फैले
आरक्षण का आधार
आर्थिक हो
ऐसा मेरा हिन्दुस्तान हो
जी .एस. जोशी
219 Total Views 3 Views Today