#Muktak by Annang Pal Singh
एकाकीपन दूर यदि , करना जीवन माहिं ।
तो मन तक पहुँचाउ मन, और तरीका नाहिं ।।
और तरीका नाहिं , मनहि मन को समझावे ।
मन ही मन का साथ, देय मन को दुलरावे ।।
कह”अनंग”करजोरि,रीति यह सही सदा की ।
मन मन से मिल जाय,रहे नहिं फिर एकाकी ।।
**
पहले सोचें फिर कहें , बुद्धिमान वह लोग ।
कहकर पछताते नहीं , यहअति श्रेष्ठ प्रयोग ।।
यह अति श्रेष्ठ प्रयोग,सोचकर कहो बात को ।
जड़ तक लेउ निहार,न देखो सिर्फ पात को ।।
कह”अनंग”करजोरि,उचित हो जो वह कहले ।
हितकारी सब भाँति , सोच कहने से पहले ।।
**
भीतर अगर कुरूपता , बाहर करो निकार ।
बाह्यरूप मत देखिये , दर्पण के दरवार ।।
दर्पण के दरबार , रूप दिखता आभासी ।
नहीं गुणों की झलक,तुम्हें दिखलाय जरासी ।।
कह” अनंग”करजोरि, निकालो दुर्गुण तीतर ।
सदाचार,सदभाव , औऱ सद गुण भर भीतर ।।
**
चित निर्मलता दृष्टि को , भदक देय बनाय ।
यहां देखते सभी हैं , पर देखना न आय ।।
पर देखना न आय , बहुत मैला मन दर्पण ।
होता मन तब साफ,होय जब पूर्ण समर्पण ।।
कह”अनंग”करजोरि,रगड़िये इसको नित नित ।
भेदक देय बनाय ,दृष्टि को शुचि निर्मल चित ।।
**
रेखायें अनुभव भरीं , हैं वृद्धों के माथ ।
उन्हें निहारो प्रेम से , रहकर उनके साथ ।।
रहकर उनकेसाथ,जानिये उनके अनुभव ।
तुमको देंय बनाय , सही अर्थों में मानव ।।
कह “अनंग”करजोरि,लौट वह फिर नहिं आयें ।
हैं जीवन का सार , झुर्रियों की रेखायें ।।